रतलाम,27जनवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के सैलाना पुलिस थाना क्षेत्र के दिवेल ग्राम में बीती रात दो पक्षो में विवाद हो गया। विवाद माइक की आवाज कम करने की बात पर मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने को लेकर हुआ। मंदिर में घुसकर पुजारी के साथ मारपीट की घटना के विरोध में कई लोग धामनोद पुलिस चौकी पहुंचे और नारेबाजी करते हुए घेराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी। मामले में पुजारी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध बलवा और शांति भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रात भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सैलाना विकासखंड के दिवेल गांव में गुरुवार को बसंत पंचमी सहित अन्य आयोजन हुए। इसमें माइक का भी उपयोग हुआ। शाम करीब सात बजे दूसरे पक्ष के लोगों ने मंदिर के पुजारी को आवाज कम करने के लिए कहा। इसे लेकर कुछ कहा-सुनी हो गई और विवाद हो गया। जिसे लेकर कुछ लोग मंदिर में घुस गए और पुजारी के साथ मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने आए पुजारी के परिजन के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही दिवेल गांव, धामनोद, पंचेड़, नामली और सैलाना आदि स्थानों से लोग मौके पर पहुंच गए और पुजारी के साथ मारपीट को लेकर नाराजी जताई। उन्होंने धामनोद पुलिस चौकी का घेराव कर दिया । आक्रोशित जन देर रात तक धरने पर डटे रहे।
कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे
विवाद की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी धामनोद पहुंच गए। कलेक्टर और एसपी ने पीडित पुजारी के मोबाइल फोन पर मंदिर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मंगवाकर देखे और सैलाना थाना प्रभारी को आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। बाद में कलेक्टर और एसपी भारी पुलिस बल के साथ दिवेल गांव भी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
प्रकरण दर्ज, 9 लोग हिरासत में
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गांव दिवेल में हुई घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई है। रात भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।