रतलाम,3फरवरी(खबरबाबा.काम)। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल को लंबे समय के बाद विकास कार्यों के लिए उम्मीद से काफी बेहतर राशि प्राप्त हुई है। केंद्रीय रेल बजट में रतलाम मंडल के लिए 2281 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसके माध्यम से रेलवे लाइन बिछाए जाने के साथ ही रुके हुए विकास कार्यों को गति मिल सकेगी।
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने शुक्रवार दोपहर को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि बजट में दाहोद, धार, इंदौर नई रेल लाइन के लिए 440 करोड़, छोटा उदयपुर धार रेल लाइन के लिए 355 करोड़, नीमच बड़ी सादड़ी रेल लाइन के लिए 150 करोड़, रतलाम महू खंडवा रेल लाइन के लिए 700 करोड़, नीमच चित्तौड़गढ़ रेल लाइन के लिए 50 करोड़, इंदौर, उज्जैन, देवास रेल लाइन के लिए 185 करोड़, नीमच, रतलाम रेल लाइन के लिए 400 करोड़ रुपए सहित अन्य कार्यों के लिए भी राशी स्वीकृत की गई है।
रेल बजट में रतलाम रेल मंडल के 16 स्टेशनों को अमृत योजना में लिया गया है, जिसके तहत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा। यह पहला मौका है, जब रेल बजट में एक साथ मंडल के लिए इतनी राशि आवंटित की गई है।
रतलाम रेल मंडल में किस कार्य के लिए कितनी राशि…
बजट में रतलाम रेल मंडल को मिले 2,281 करोड़
नई रेल लाइन के लिए सबसे ज्यादा धनराशि दी गई
दाहोद, धार और इंदौर नई रेल लाइन के लिए 440 करोड़
छोटा उदयपुर और धार रेल लाइन के लिए 355 करोड़
नीमच और बड़ी सादड़ी रेल लाइन के लिए 150 करोड़
रतलाम, महू, खंडवा और अकोला रेल लाइन के लिए 700 करोड़
नीमच और चित्तौड़गढ़ रेल लाइन के लिए 50 करोड़
इंदौर, उज्जैन और देवास रेल लाइन के लिए 185 करोड़
नीमच और रतलाम रेल लाइन के लिए 400 करोड़
उज्जैन रेलवे स्टेशन को महाकाल लोक की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा।