रतलाम,9फरवरी(खबरबाबा.काम)। माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले एक सर्राफा व्यापारी को अवैध वसूली के लिए फोन कर धमकाने का मामला सामने आया है। सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार घास बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी राकेश पिता मन्नालाल सकलेचा को वसूली के लिए फोन कर धमकाने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की है। फरियादी के अनुसार पवन नामक युवक ने उन्हें फोन किया और अवैध वसूली के रूप में 1 लाख रूपए मांगे। आरोपी ने फरियादी को रुपए नहीं देने पर धमकाया और जान से मारने की भी धमकी दी। फरियादी ने मामले की शिकायत माणक चौक थाने में की। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 386 और 506 507 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।