रतलाम,11फरवरी(खबरबाबा.काम)। असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था को लेकर एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर रतलाम पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत जिला मुख्यालय व जिले के समस्त थाना क्षेत्रो मे रतलाम पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वो पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
शुक्रवार रात को एसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक खड़े रहने वाले कुल 151 लोगों में से 60 लोगो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई एवं अन्य लोगो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। चेकिंग को दौरान अवैध शराब ले जाने वाले कुल 06 व्यक्तियो एवं अवैध रुप से हथियार लेकर घुमने वाले कुल 02 लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये, कुल 51 नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालको के खिलाफ शुक्रवार रात को विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। इसी के साथ शराब पीने के ठिकानो पर दबिश दी गई एवं हॉटल, लॉज एवं ढाबो पर संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग की गई है। एसपी ने बताया कि रतलाम पुलिस का यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा एवं असामाजिक तत्वो एवं नियम विरुद्ध कार्य करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अभियान के तहत होगी यह कार्रवाई
1. अवैध हथियार एवं अवैध शराब लेकर घूमने वालो के विरुद्ध कार्यवाही।
2. सार्वजनिक स्थानो पर अनावश्यक खड़े रहने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही।
3. 18 वर्ष से कम आयु के वाहन चालको, उनके परिजनो एवं वाहन मालिको के विरुद्ध कार्यवाही।
4. शराब पीकर वाहन चलाने वालो, बिना नंबर प्लेट वाहन चालको, तेज गति से वाहन चलाने वाले एवं स्टंट करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही।
5. अनावश्यक समूह बनाकर जमावडा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही।
6. अनावश्यक रूप से पान की दुकानो एवं अन्य दुकानो के सामने वाहन खड़े कर रास्ता जाम करने वालो एवं संबंधित दुकानादारों के विरुद्ध कार्यवाही ।
7. सुनसान एवं एकांत स्थानो पर घुमने वाले संदिग्धो, शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्यवाही।
8. सार्वजनिक स्थानो पर जन्मदिन मनाकर अशांति फैलाने वाले एंव हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही ।
9. बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, हॉटल, लॉज एवं ढाबो पर संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग।