रतलाम,12फरवरी(खबरबाबा.काम)। बीमा कंपनी को धोखा देने का एक मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। साजिश के चलते ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी।
आलोट पुलिस के मुताबिक 31 जनवरी से 1 फरवरी के दरम्यान तालरोड आलोट स्थित चारभुजा ढाबे के पास से एक ट्रक के चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ट्रक चोरी की इस वारदात में पुलिस को पता चला कि बीमा कंपनी को धोखा देने के लिए झूठी रिपोर्ट लिखवाई है। इसके बाद पुलिस ने बारिकी से छानबीन की तो पता चला कि बीमा की राशि हड़पने के मकसद से अपराधिक षडय़ंत्र रचते हुए ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाना पाया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के बाद ज्ञात फरियादी के अलावा तीन अन्य के खिलाफ बीमा कंपनी को धोखा देकर षडय़ंत्र रचकर झूठी रिपोर्ट लिखवाने के मामले में धारा 379, 420, 182, 211, 201, 120 बी भादवि में अपराध कायम कर चारों को हिरासत में ले लिया है।
बाइक चोरी- रिंगनोद पुलिस थाने में फरियादी आशीष ललवानी ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाइक 2 फरवरी को मन्याखेड़ी रोड स्थित उसके खेत पर खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। मोबाइक को नदारत पाकर आसपास तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। रिंगनोद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी का अपराध कायम कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
पति-पत्नी को फोन पर धमकी, प्रकरण दर्ज
रतलाम। ऊंकाला रोड सुदामा परिसर की दंपत्ति को एक व्यक्ति ने फोन पर गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस थाना स्टेशनरोड ने महिला की रिपोर्ट पर धारा 507 भादवि में अपराध कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि थावरिया रहवासी युवक इन दिनों बडऩगर में रह रहा है। आरोप है कि उसने फरियादिया और उसके पति के मोबाइल पर फोन लगाकर गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस थाना स्टेशनरोड ने अमित नामक युवक की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।