रतलाम(खबरबाबा.काम)। किसान आंदोलन के दौरान डेलनपुर उपद्रव के मुख्य आरोपी जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ को शनिवार शाम जिला न्यायालय से राहत नहीं मिली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृत्युजंय सिंह ने धाकड़ की जमानत याचिका निरस्त कर दी।
लोक अभिभयोजक सुभाष जैन ने बताया कि डेलनपुर मामले में आरोपी धाकड़ के जमानत आवेदन का अभियोजन की और से पूरजोर विरोध किया गया। आरोपी धाकड़ घटना का मुख्य सूत्रधार है, जिसके द्वारा किसानों को आंदोलन के लिए भड़का कर वाहनों में तोडफ़ोड़ करवाकर सरकारी और निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई गई ,साथ ही भीड़ एकत्रित कर पथराव किया गया, जिसमें एक उपनिरीक्षक की आंख फूट गई। धाकड़ की विडियो फूटेज और काल डिटेल भी उपलब्ध है। अभियोजन ने बताया कि इसी घटना से अन्य स्थानों पर भी उपद्रव भड़का था। आरोपी धाकड़ के विरुध्द पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी प्रस्तुत किया गया।
इससे पूर्व धाकड़ के वकील के.एल.पुरोहित ने जमानत आवेदन के पक्ष में तर्क दिया कि धाकड़ ने 28 जुलाई को स्वंय समर्पण किया था, तब से अभिरक्षा में है। वह घटना स्थल पर नहीं था और उसके खिलाफ राजनीतिक दबाव में झूठा प्रकरण बनाया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों को अग्रिम जमानत का लाभ भी दिया गया है, इसलिए समानता के आधार पर जमानत दी जाए। यह भी तर्क दिया गया कि डेलनपुर मामले में 100 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द किया गया है, इसलिए विवेचना में विंलब होने की संभावना है। आरोपी को तब तक अभिरक्षा में रखना न्यायहित में नहीं होगा। न्यायालय ने दोनों पक्षों के तर्को को सुनने और संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद धाकड़ का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।
Trending
- रतलाम: केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया राॅयल काॅलेज के इन्डोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन
- रतलाम: “सेवा ही धर्म” की भावना से हुआ नि:शुल्क दवा वितरण कार्यक्रम, महिला मातृ दिवस पर जैन सोशल ग्रुप रतलाम एलीट और पद्मश्री डॉ लीला जोशी की संस्था की संयुक्त पहल
- रतलाम: एसपी अमित कुमार का नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान-पिछले तीन दिन में 05 प्रकरणों में 30 ग्राम एमडी, 22 गांजे के पौधे, 03 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त….सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थ का उपभोग करने वाले 18 लोगों पर प्रकरण दर्ज
- रतलाम: 4 मई को आयोजित NEET पेपर में फिजिक्स रहा कठिन,बायोलॉजी रही आसान…अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत ने आगे के लिए विद्यार्थियों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स
- रतलाम प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने की कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से सौजन्य भेंट
- रतलाम: सैलाना में भीषण अग्निकांड- टेंट हाउस का गोदाम जलकर खाक, लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने मिलकर पाया काबू
- रतलाम: बाइक पर जा रहे युवकों से एमडी ड्रग्स बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार, दो और आरोपियों की तलाश
- रतलाम: हथियार लेकर घूम रहे थे दो नाबालिक बालक, पुलिस ने पकड़ा, चाकू बरामद