
रतलाम,14फरवरी(खबरबाबा.काम)। स्टेशन पर आने- जाने के दौरान लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिल सकती है। स्टेशन तक जाने एवं आने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग का कल 15 फरवरी को उद्घाटन किया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन पर प्लेटफार्म क्रमांक 04 की ओर जाने के लिए नवनिर्मित न्यू एट्री रोड का उद्घाटन एवं नवीनीकृत डाट की पुलिया का लोकार्पण सांसद रतलाम झाबुआ गुमान सिंह डामोर द्वारा विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में संपन्न होगा।
वर्तमान में रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आने एवं जाने के लिए एकमात्र एवं बहुत ही सकरा मार्ग उपलब्ध है तथा ट्रेन आने के समय इस मार्ग पर अत्यधिक यातायात के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या को हल करने के लिए पुराने माल गोदान की शिफ्टिंग के बाद उपलब्ध जगह का उपयोग करते हुए फ्री गंज साइड से प्रवेश करके प्लेटफार्म नंबर 4 तक आरसीसी रोड का निर्माण किया गया है।
इसी प्रकार डाट की पुलिया वर्षों से रेलवे कॉलोनी एवं आगे स्थित रेलवे हॉस्पिटल सहित अन्य रहवासी कॉलोनियों को रतलाम शहर से जोड़ने का महत्वपूर्ण मार्ग है किन्तु प्रत्येक मानसून में ऊपर से आने वाले बरसाती पानी के कारण एस्फाल्ट रोड टूट जाती थी एवं रोड में गड्डे हो जाते थे। जिस कारण लोगों को चलने में कठिनाइयों का सामना करना पढता था। सड़क उपयोगकर्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए डाट की पुलिया के अंदर कंक्रीट की रोड बना दी गई है। इसे रेलवे से सम्बंधित सुन्दर आर्टिस्टिक पेंटिंग से आकर्षक बनाकर नई एलईडी लाइट लगाकर प्रकश व्यवस्था को भी सुधारा गया है एवं यातायात को सुगमता से संचालित करने के लिए नाईट रेफ्लेक्टर लगाई गई है।
रेलवे द्वारा किया गया दोनों कार्य रतलाम वासियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।