रतलाम 15 फरवरी (खबरबाबा.काम)।जिले में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस एवं राजस्व अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें एक दूसरे को जानकारियों के आदान-प्रदान के साथ संयुक्त निरीक्षण एवं भ्रमण किए जाएं।किसी भी स्थिति में कानून एवं व्यवस्था कायम रहे ।
उक्त निर्देश कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में दिए गए। पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ,एसडीएम संजीव पांडे, रतलाम एसडीएम त्रिलोचन गोड ,सीएसपी हेमंत चौहान तहसीलदार नायब तहसीलदार थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हर छोटी से छोटी घटना पर नजर रखी जाए। किसी भी घटना पर तत्काल संज्ञान लिया जाए ।कार्रवाई के साथ समय सीमा में वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्टिंग की जाए। अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। सूचनाओं का त्वरित प्रसार हो। संवेदनशील स्थानों पर स्थानीय व्यक्तियों से सघन संपर्क रखते हुए सूचनाएं प्राप्त की जाए ।अपराधिक तत्वों पर नजर रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए ।जिला बदर बॉन्ड ओवर 107 116 जैसी कार्रवाई समय सीमा में कर ली जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने निर्देश दिए कि त्योहारों के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अलर्ट रहकर कार्य करें। अपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियो को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। सूचनाओं के संप्रेषण में देरी नहीं हो। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जाए। आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी ।अपराधिक व्यक्तियों एवं गैर कानूनी कार्यों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए सूचनाओं के आधार पर संबंधित स्थानों में चेकिंग की जाए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र की शांति समितियों के साथ समय सीमा में बैठक आयोजित कर लेवे। शांति सद्भाव एवं सौहार्द सुनिश्चित करें कलेक्टर ने मदिरा के अवैध विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ हीआगामी चुनाव के दृष्टिगत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए। जिससे मतदान केंद्र निर्वाचन कार्य हेतु समय सीमा में तैयार किए जा सके।