रतलाम, 16फरवरी(खबरबाबा.काम)। घड़ी में सात भी नहीं बजे नहीं थे कि पोकलेन से लदे ट्राले…जेसीबी.. नगर निगम के वाहनों में सवार मजदूर और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को देख सुबह की सैर करने वाले हैरान रह गए कि आखिर आज इतना इंतजाम क्यों…लेकिन जैसे ही अधिकारियों की गाडिय़ां वहां पहुंची और वाहनों का रुख मिशन कंपाउंड के अंदर हुआ तब हर किसी की समझ में आ गई कि आज यहां पोकलेन और जेसीबी का पंजा चलने वाला है।
प्र्रशासन का अमला सवेरे छह बजे के लगभग सैलाना बसस्टेंड मिशन कंपाउंड पहुंच गया। तब तक कम्पाउंड के लोगों को भी पता नहीं चल पाया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल, निगम के अमले और तमाम संसाधनों के साथ प्रशासन पहुंचा है।
कम्पाउंड के लोगों को जैसे ही पता चला वे घरों से निकलकर वहां पहुंचे लेकिन तब तक प्रशासन के अमले ने कम्पाउंड में संचालित एक आश्रम के बच्चों को स्कूल बस की मदद से दूसरी जगह भिजवा दिया। बाद में भवन को भी खाली करवाकर सामान अन्यंत्र भिजवाया।
शहर एसडीएम संजीव पांडेय, ग्रामीण एसडीएम त्रिलौचन गौड़, तहसीलदार,अनिता चाकोटिया, सीएसपी हेमंत चौहान की अगुवाई में नगर निगम और राजस्व का अमला भवन के अंदर पहुंचा और टीम को कमरों से सामान बाहर निकलवाने में जुटाया। देखते ही नगर निगम के मजदूरों ने कमरों से सामान निकालकर बाहर मैदान में रख दिया। सारे कमरे खाली होने के बाद अधिकारियों का इशारा मिलते ही मौके पर पहुंची तीन-तीन पोकलन मशीनों ने एक साथ काम में ऐसी जुटी कि कुछ ही देर में पूरे कमरों को जमींदोज करना शुरू कर दिया। नौ भी नहीं बजे होंगे कि पूरा भवन जमींदोज कर दिया गया।
आज सुबह चली जमींदोज करने की इस कार्रवाई दौरान जिले के सैलाना, नामली, बिलपांक, दीनदयालनगर, माणकचौक, स्टेशनरोड थाने की पुलिस के साथ बड़ी तादात में पुलिस जवानों की मौजूदगी रही।