रतलाम,20फरवरी(खबरबाबा.काम)। नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बड़ौदा में कुछ दिन पूर्व एक अधेड़ द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।
नामली पुलिस के मुताबिक अधेड़ मूलत: धौंसवास का रहवासी है ,जो हाल में नामली के पास गांव बड़ौदा में रह रहा था। उसने कुछ दिनों पूर्व घर पर ही अवैध रूप से रखी देशी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। अधेड़ को उपचार के लिए बाहर रेफर किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई कर 32 बोर की देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस सहित एक खाली खोखा जब्त किया था। नामली पुलिस ने अब इस मामले में अधेड़ के अलावा एक अन्य के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट में अपराध कायम किया है।
बाइक सवार को पकड़ा: 70 लीटर कच्ची शराब जब्त
रतलाम। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के चलते पुलिस ने एक युवक को बाइक पर अवैध रूप से शराब ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा पुलिस ने उज्जैन-जावरा रोड पर उनखेडी़ फंटा के निकट बाइक सवार युवक को रोका तो पता चला कि वह अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन कर ले जा रहा है।
पुलिस ने इसके पास से 70 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर उपयोग में लाई जा रही बाइक को जब्त किया। पुलिस के मुताबिक पकड़ाए युवक ने कंजरडेरा उकेडिय़ा का रहवासी होना बताया है। पुलिस ने इसके खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट में अपराध कायम किया है।
इसके अलावा दीनदयाल नगर पुलिस ने बुद्धेश्वर रोड गोपाल गौशाला के पीछे से एक महिला को शराब ले जाते पकड़ा। महिला सैनिक कॉलोनी की रहने वाली है, उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब के जब्त किए।
इसी थाना पुलिस ने रेलवे फाटक के पास ईश्वरनगर से एक अन्य के कब्जे से देशी शराब के 19 क्वार्टर जब्त किए। रिंगनोद पुलिस ने पिपलौदा में एक व्यक्ति को घर के पीछे से शराब ले जाते पकड़ा। दस लीटर कच्ची शराब जब्त की। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने हनुमान ताल फंटा 80 फीट रोड से भी एक युवक को पकड़ा। सेजावता बंजली रोड ढाब के पास से भी पुलिस ने देशी शराब के क्वार्टर जब्त कर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया।