रतलाम,23फरवरी(खबरबाबा.काम)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने के बयान पर भाजपा द्वारा पूर्व सीएम के पुतला दहन पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कांग्रेस ने पुतला दहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और इसको लेकर कल ज्ञापन देने की बात भी कही है।
एक बयान जारी कर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ,जिला ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश पटेल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, श्रीमती यास्मीन शेरानी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, राजीव रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, कमरुद्दीन कछवाय, बसंत पंड्या, विजय सिंह चौहान पुतला दहन के मामले में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जारी बयान में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि भाजपा द्वारा आहते खत्म करने को बड़ी उपलब्धि मानना उनकी छोटी मानसिकता का प्रतीक है । पिछले साल, एक झटके में कम्पोजिट के नाम पर 4450 शराब की दुकानें बढ़ा दी । 3400 देसी शराब की दुकान पर विदेशी बेचने की और विदेशी शराब की दुकानों पर देसी बेचने की कोई लिमिट तय नहीं की, और उसी का परिणाम रहा कि 2022 में 2018 की तुलना में ढाई गुना शराब की बिक्री हुई । ऐसे में पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान जायज था कि सीएम शिवराजसिंह ने प्रदेश को मदिरा प्रदेश बना दिया है ।
कांग्रेस नेताओं ने जारी बयान में कहा कि भाजपा द्वारा उनका पुतला दहन करना विकास यात्रा की फजीहत छिपाने का असफल प्रयास है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला जलाना तथा पुलिस द्वारा पुतला दहन करने वाले लोगों पर कार्रवाई न करना गलत है । कल प्रातः 11:00 कांग्रेस की ओर से एसपी आफिस पर पुतला जलाने वालों पर प्रकरण दर्ज नही करने पर ज्ञापन दिया जाएगा। अगर पुलिस ने उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की तो उसके लिए सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा ।