रतलाम,24फरवरी(खबरबाबा.काम)। बिलपांक पुलिस ने लूट की योजना बनाते एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बदमाशों के पास से पिस्टल,तलवार एवं अन्य हथियार जब्त किए गए हैं। इन बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां मिली है। खास बात यह है कि पकड़े गए सभी बदमाश नवयुवक है।
बिलपांक थाना प्रभारी ओ.पी. सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस सूचना मिली की बिरमावल मेन रोड पर पीपलोदी फंटा के पास पहाड़ी के नीचे कुछ युवक लूट की योजना बना रहे है। सूचना पर एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर बिलपांक पुलिस ने इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई और मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम जब घेराबंदी कर आगे बढ़ी तो देखा कि कुछ युवक टॉर्च की रोशनी में हथियार सहित बैठे हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह युवक रोड पर आने जाने वाले व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर इन बदमाशों को पकड़ा। पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े और चार मौके से भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल ,जिंदा कारतूस, तलवार, लट् एवं अन्य हथियार जप्त किए गए। इस मामले में पुलिस ने कुल 9 युवकों के खिलाफ धारा 399, 402 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के पास क्षेत्र में 3 गैंग सक्रिय होने की जानकारी
थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि जो गिरोह पकड़ा गया है वह 302 सरकार के नाम से गैंग चलाता है। इनसे पूछताछ में पता चला है कि क्षेत्र में इसी तरह के तीन और गैंग सक्रिय है। यह लोग नई उम्र के लड़कों को अपने साथ जोड़ते हैं। हथियार एकत्रित करते हैं। रात में नशा कर एक जगह इकट्ठा होकर गांव में रोड पर घूमना,मारपीट करना, छीना छपटी करना , धमकाना, मेले और शादियों में अनावश्यक विवाद करना और किसी से दुश्मनी होने पर एक साथ जाकर मारपीट और धमकाते हैं। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय और गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार गैंग में शामिल अधिकांश नौजवान है। ऐसे में चिंता की बात यह है कि कैरियर और भविष्य बनाने के समय पर नौजवान गैंग बनाकर अपराधिक वारदातों में सक्रिय हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ कर यह पता करने की कोशिश भी कर रही है कि वह पिस्टल और हथियार कहां से लाए हैं।
ज्ञातव्य की पिछले दिनों पंजाब में हुए मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संपर्क की जानकारी मिलने पर एनआईए भी रतलाम में दस्तक दे चुकी है और कुछ लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। इसके बाद पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई है।