रतलाम,25फरवरी(खबरबाबा.काम)। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक कार भी जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार शिवगढ़ पुलिस ने एटलेन ऑफिस के सामने से एक चार पहिया वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। पुलिस ने वाहन में सवार तीन युवकों के पास से दो अलग-अलग थैलियों में कुल 12 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में अलीराजपुर निवासी गौरव पिता राजेश, झाबुआ निवासी धर्मेंद्र सिंह, पिपलोदा निवासी शाहरुख पिता हुसैन को गिरफ्तार किया है। जब स्मेक की कीमत 50 हजार रूपए के लगभग है और वाहन की कीमत 8 लाख रूपए के लगभग है।