सिरोही, 28फरवरी 2023। राजस्थान से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। सिर्फ एक महीने के नवजात बच्चे को कुत्ते उठाकर ले गए। सबसे बड़ी बात इस बारे में जिला अस्पताल को संभालने वाले चिकित्सकों तक को कोई जानकारी नहीं थी। बाद में जब हंगामा हुआ तो पुलिस एवं डॉक्टर्स मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मामला सिरोही जिले में स्थित जिला अस्पताल का है।
प्रांरभिक जानकारी में सामने आया है कि सिरोही जिले में रहने वाली एक महिला जो अपने पति का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल मे आई थी। पति सिलकोसिस बीमारी से पीडित था। उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। अस्पताल के ही एक वार्ड में पति को भर्ती करने के बाद उसकी पत्नी बैड के नजदीक ही अपने तीन बच्चों के साथ बैठ गई। सोमवार रात जब पति सो गया तो पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बैड के नीचे फर्श पर सो गई। इनमें एक बच्चे की उम्र सिर्फ एक महीने की थी और दो अन्य बच्चों की उम्र चार साल ओर पांच साल थी।
देर रात ही वार्ड में कुछ कुत्ते घुस आए। कुत्तों ने मां के आंचल से बच्चे को खींच लिया और उसे तुरंत खींचकर बाहर ले गए। बाहर ले जाकर कुत्तों ने बच्चे को नोच दिया। कुछ देर बाद मां की नींद खुली तो वह बदहवास सी बच्चे की तलाश में अस्पताल में घुमती रही।
बाहर जाकर देखा तो बच्चे का शव पडा हुआ था। अपने बेटे की ऐसी हालत देखकर मां बेहोश हो गई। अस्पताल स्टाफ ने संभाला और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस भी कर रही है।