रतलाम,2मार्च(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड क्षेत्र स्थित एक होटल में रुके एक व्यक्ति की लाश उसके रूम से मिली है। मृतक इंदौर का रहने वाला था।होटल मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त होटल के रजिस्टर में दर्ज नाम के मुताबिक रविन्द्र कुमार निवासी एमजी रोड इन्दोर के रूप में हुई है। यह व्यक्ति 27 फरवरी को रतलांम आकार स्टेशन रोड पर होटल अर्नव में रूम नंबर 105 में रुका था। जिसे आज चेक आउट करना था।पुलिस को होटल के रूम में शराब की खाली बोतले ओर बड़ी मात्रा में पी हुई सिंगरेट के टुकड़े मिले है। जीआरपी ने मृतक के परिजनो को सूचना दे दी है। परिजन इंदौर से रतलाम आ रहे है। जीआरपी टी आई लोकेंद्र हिरोर के मुताबिक होटल से सूचना करीब आठ बजे मिली थी। तत्पश्चात मोके पर पहुचे। एफ एस एल की टीम को बुलवाया गया। मृतक इंदौर के निवासी है। परिजनों से हुई चर्चा के मुताबिक मृतक आरओ लगाने का काम करता था और रतलाम आता जाता रहता था। मामले की जांच शुरू कर दी है।