रतलाम,5मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के रावटी में गौ प्रेम का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। यहां एक परिवार ने अपनी गाय के निधन पर बैंड बाजे के साथ चल समारोह निकालकर उसको अंतिम विदाई दी और विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार भी किया। गौ माता का समाधि स्थल भी बनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रावटी के श्रेणिक चत्तर (चका सेठ) की गाय विगत डेढ़ साल से बीमार थी। जिसके इलाज के लिए पूरा परिवार लगा हुआ था। घर के सभी सदस्य अपनी लाडली गाय का घर के सदस्य की तरह ही ध्यान रखते ओर देखभाल करते थे।लेकिन जब लंबी बीमारी के बाद गाय का निधन हुआ तो पूरे परिवार में शोक पसर गया। परिजनों एवं गौप्रेमी को सूचना देने के लिए बकायदा व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया जिसमें अंतिम यात्रा का समय भी उल्लेखित किया गया।शोक की इस घड़ी में विधि विधान से अंतिम क्रिया की रस्मे की गई गौ माता को स्नान करवाकर सजी हुई ट्रेक्टर ट्राली मे बैंड बाजे से अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में रास्ते भर गौप्रेमियो ने पुष्पहार अर्पित कर बिदाई दी। मुख्य मार्ग से होती हुई गौमाता की अंतिम यात्रा तेजाजी मंदिर पर पहुँची। यहा मन्दिर के सामने समाधि दी गई। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि यहा पर मंदिर बनाकर गाय बछड़े की मूर्ति की स्थापना कि जाएगी।गौमाता की अंतिम विदाई में गौ प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए।