रतलाम, 13मार्च(खबरबाबा.काम)। एक युवक के साथ लूट की वारदात हो गई। वह खेत जा रहा था कि रास्ते में छुरे की नौंक पर तीन बदमाशों ने पर्स छिना और डरा धमकाकर मोबाइक लूट ली। लुटाया युवक भी घबराया नहीं और हिम्मत से काम लेकर शोर मचाते हुए उनका पीछा किया। शोर सुनकर गांव वाले भी ऐसे पीछे लगे कि घेराबंदी कर धरकर पुलिस के हवाले किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदात कराडिया गांव के शांतिलाल हीरालाल पाटीदार (30) के साथ हुई। युवक कल सुबह बाइक लेकर घर से खेत जा रहा था।फरियादी ने पुलिस को बताया कि घर से पीपलखेड़ी रोड पर पानी की टंकी के पास पहुंचा ही था कि तीन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया।वह कुछ समझ पाता उसके पहले ही बदमाशों ने धारदार छुरा दिखाकर तलाशी लेकर उसके पास से पर्स लूट लिया। और कुछ नहीं मिला तो उसकी बाइक छिनकर भाग निकले। तीनों बदमाश कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि युवक ने हिम्मत से काम लेकर शोर मचाते हुए उनके पीछे भागने लगा। युवक की आवाज सुनकर आसपास के खेतो में मौजूूद ग्रामीणजन भी सतर्क हो गए।
उधर, बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों पकड़ाने के डर से खेतों से भाग रहे थे कि बाइक खेत में फंस गई और तीनों गांव के लोगों की घेराबंदी में आ गए। ग्रामीणों ने पकडक़र पुलिस के हवाले किया।
जानकारी के मुताबिक पकड़ाए बदमाशों के पास से युवक की लूटी गई बाइक सहित पर्स और पांच सौ रुपए नगदी भी मिल गए है। पकड़ाए युवकों ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के लालाखेड़ी का होना बताया है। तीनों युवक कंजर है।
बरखेड़ा थाना पुलिस ने फरियादी शांतिलाल पाटीदार की रिपोर्ट पर तीनो के खिलाफ लूट का अपराध धारा 392, 341 भादवि सहित आर्म्स एक्ट में दर्ज किया है।