रतलाम, 16मार्च(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात युवकों ने रात में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर युवक हमला कर मौके से भाग निकले, उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
घटना रात सवा दस बजे के लगभग की है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सुदामा परिसर रहवासी अंकित राठौर (20) की रिपोर्ट पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला धारा 307 भादवि में दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी सुदामा परिसर में रहता था। रात को वह खाना कर ऊंकाला रोड की ओर गया और दोस्त नरेन्द्र के साथ ऊंकालारोड पर साइड में बैठा था। फरियादी का दोस्त नरेन्द्र घर जाने के लिए निकला। इसके बाद वह भी उठा और बाइक के पास पहुंचा था कि तभी एक बाइक उसके पास रुकी। उस पर दो व्यक्ति सवार थे। वह कुछ समझ पाता तब तक बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति उतरा और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमला कर दोनों युवक बाइक से भाग निकले। बाद में वह थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। स्टेशनरोड थाना पुलिस ने सुदामा परिसर रहवासी अंकित राठौर की रिपोर्ट पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हमलावर का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के कैमरों को खंगाल रही है।