
रतलाम,17अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एलपीजी गैस सिलेंडर में से गैस चोरी कर कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद आम जनता के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो इस बात को ध्यान में रखकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने रसोई गैस सिलेंडर की रेंडम चेकिंग का निर्णय लिया है। कलेक्टर ने आम जनता से भी जागरूक रहने की अपील की है।
ज्ञातव्य है कि 2 दिन पूर्व 80 फिट रोड के पास मुखर्जी नगर क्षेत्र से एक अवैध गैस गोदाम का पर्दाफाश पुलिस और प्रशासन ने किया था। मौके पर से पुलिस को कई गैस सिलेंडर और गैस खाली एवं रिफिल करने के उपकरण मिले थे। इस बात का भी खुलासा हुआ था कि गैस एजेंसी का हाकर अपने साथियों के साथ भरे सिलेंडर में से गैस चोरी कर खाली सिलेंडर भर रहा था और उसकी कालाबाजारी भी कर रहा था। इस खुलासे के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने आम जनता के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारी को दिए हैं।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जनता को निर्धारित मात्रा के भरे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर ही मिले। इसके लिए कभी भी कलेक्टर के निर्देश पर वितरण किए जाने वाले गैस सिलेंडरों की आकस्मिक चेकिंग और तोल किया जा सकता है। यदि निर्धारित मात्रा से कम भरे गए गैस सिलेंडर पाए जाते हैं तो संबंधित गैस एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
कलेक्टर ने की जागरूकता की अपील
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आम जनता से भी जागरूक रहने की अपील की है। नियम के अनुसार गैस वितरण करने वाले डिलीवरी मैन को अपने साथ वजन तोलने की मशीन रखना होती है। आम जनता उस मशीन पर सिलेंडर का तोल करवाकर सिलेंडर ले सकते हैं, लेकिन आम तौर पर न तो डिलीवरी मैन मशीन रखते हैं, ना ही उपभोक्ता इस तरह का कोई वजन करवाते हैं।