रतलाम,18अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में एक रोचक मामला सामने आया। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से आवेदक ने केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की व्यवस्था कराने की मांग की है। आवेदक का कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी उसे टिकट नहीं मिल पा रहा है। वह स्वयं टिकीट का खर्चा उठाएगा लेकिन कलेक्टर कैसे भी टिकट की व्यवस्था करा दे।
कलेक्टर से यह मांग किसान समरथ पाटीदार ने की है। जनसुनवाई में पहुंचे आवेदक श्री पाटीदार ने बताया कि पिछले वर्ष केदारनाथ यात्रा के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट पर करवाई थी लेकिन उनके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो गया था। जिसका रुपया भी उन्हें अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस वर्ष भी वह केदारनाथ यात्रा करने के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहे हैं। आवेदक समरथ पाटीदार ने रतलाम कलेक्टर से केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलवाए जाने की मांग की है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने इस मामले में केदारनाथ क्षेत्र के डीएम को पत्र लिखने का आश्वासन आवेदक को दिया है।
केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट मांगने वाले समरथ पाटीदार का कहना है कि उन्होंने पिछले वर्ष हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए टिकट बुक करवाया था लेकिन उनके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो गया। हालांकि उन्होंने तत्काल साइबर सेल में शिकायत कर बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा दिया था लेकिन 9 हजार रुपए उन्हें अब तक प्राप्त नहीं हो सके है। आईआरसीटीसी के माध्यम से इस वर्ष भी हेलीकॉप्टर बुकिंग का पोर्टल खुला था लेकिन उसमें अब टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। इस पर समरथ पाटीदार का कहना है कि प्रदेश सरकार की मंशा भी तीर्थ यात्रियों को हवाई यात्रा करवाने की है। इसलिए उन्हें अपने बुजुर्ग परिजनों को केदारनाथ यात्रा करवाने के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलवाए जाने चाहिए। रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने इस मामले में केदारनाथ क्षेत्र के कलेक्टर को पत्र लिखकर हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग में आ रही समस्या का समाधान करवाने की बात कही है ।