रतलाम,27अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के रावटी थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में दुपहिया सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रावटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रावटी शासकीय अस्पताल भिजवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8:00 बजे के लगभग की है। रावटी मार्ग पर एक पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार गोवर्धन डामर की मौके पर ही मौत हो गई। गोवर्धन अपने गांव बजरंगगढ़ से रावटी की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में पिकअप वाहन से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद पिकअप वाहन भी पलट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।