रतलाम,27अप्रैल(खबरबाबा.काम)। यदि आपके पास हेलमेट नहीं है और आप दुपहिया वाहन चला रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि रतलाम शहर में एक बार फिर से हेलमेट की अनिवार्यता शुरू हो रही है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर रतलाम पुलिस 1 मई से यातायात जागरुकता को लेकर अभियान शुरू कर रही है।
आज एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर अभियान को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी। इस दौरान एएसपी सुनील पाटीदार और सीएसपी हेमंत चौहान भी मौजूद थे।
हेलमेट नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि 1 मई से यातायात जागरूकता को लेकर अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत हेलमेट पहनना भी अनिवार्य होगा। हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस समझाइश भी देगी और चालानी कार्रवाई भी करेगी। इसके अलावा तीन सवारी वाहन, सिग्नल क्रॉसिंग, रॉन्ग साइड वाहन चलाने और लेफ्ट टर्न पर खड़े रहने को लेकर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि प्रेशर हॉर्न के मामले में भी पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अभियान 1 से 15 मई तक चलेगा।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले के मामलों में भी रतलाम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभियान के तहत और कार्रवाई की जाएगी। चालानी कार्रवाई के साथ ही लाइसेंस सस्पेंड कराने की कार्रवाई भी होगी।
एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि नाबालिक द्वारा वाहन चलाने के मामले में अभिभावकों को थाने बुलाकर समझाइश भी दी जाएगी।
यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गों पर हटेगा अतिक्रमण
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि यातायात पुलिस को शहर में यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन मार्गो सेअतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए नगर निगम से चर्चा कर सहयोग लिया जाएगा।