रतलाम,27अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आम जनता के लिए रतलाम पुलिस का एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन का शुभारंभ आज किया गया। इस नंबर पर ब्याजखोरी और महिला संबंधी शिकायतों के साथ ही पुलिस को अवैध गतिविधियों एवं अपराध संबंधी सूचना भी दी जा सकेगी।
गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि रतलाम पुलिस द्वारा आज से जो हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है उसका नंबर 7049127232 है।
एसपी श्री बहुगुणा के अनुसार इस हेल्पलाइन नंबर पर प्रमुख रूप से ब्याजखोरी से प्रताड़ित लोग और महिला संबंधी शिकायतें की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि कई बार पहचान उजागर होने के डर से महिलाएं और आमलोग थाने जाकर शिकायत करने से कतराते हैं। इसलिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उक्त नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी और पहचान भी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
अवैध गतिविधियों की जानकारी भी दी जा सकती है
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर अवैध गतिविधियों के संबंध में भी सूचना दी जा सकती है। इसमें भी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जो सूचना मिलेगी उसकी सत्यता की जांच कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। इस हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी किया जा सकता है।