रतलाम, 28अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जमीन विवाद में आधा दर्जन लोगों ने पिता-पुत्र पर धारिये से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध कायम कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला बड़ावदा थाने के गांव गुर्जरबर्डिया का है। गांव के ही समरथ गुर्जर ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट एवं हत्या के प्रयास का मामला बड़ावदा थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जमीन विवाद के चलते कल दोपहर को फरियादी और उसके पिता को गालियां देकर विवाद किया। विवाद इतना गहराया कि मांगीलाल गुर्जर व पांच अन्य ने दोनों पिता-पुत्र के साथ लकड़ी से मारपीट की। जान से मारने की नीयत से धारिया से हमला कर चोट पहुंचाई।
हाटरोड से जुआ पकड़ा, पांच धराए,आधी रात को जावरा पुलिस ने पांच को पकडा
रतलाम। हाटरोड पर मार्केट के पास कुछ लोग रात में ताशपत्तों से जुआ खेल रहे थे। भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेलते लोगों को धर लिया।
दीनदयालनगर थाना पुलिस के मुताबिक रात में हाटरोड स्थित मार्केट के पास कुछ लोग जमा होकर ताशपत्तों का जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पुलिस कार्रवाई को पहुंची और पांच लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया। इनके पास से नकदी सहित ताशपत्ते जब्त किए। पुलिस के मुताबिक पकड़ाए युवकों में हाटरोड, चौकी के सामने वेदव्यास कॉलोनी, विनोबानगर, खटीक मोहल्ला, भांभी मोहल्ला के युवक शामिल है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में केस दर्ज किया है।
इसके अलावा जावरा शहर पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा। ये सभी सागरपेशा चौराहा आमरोड पर देररात को सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे थे। पकड़ा चार युवक सागरपेशा और एक युवक बकरकसाबपुरा का है। पुलिस ने इनके पास से भी नगदी सहित सट्टा सामग्री जब्त कर जुआ एक्ट में अपराध कायम किया है।
नरवई जलाने पर चौदह पर केस दर्ज
रतलाम। नरवई जलाने पर रोक होने के बावजूद खेतों में नरवई जलाने का क्रम लगातार जारी है। सैलाना कस्बे में नरवई जलाने की शिकायत पर चौदह लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
सैलाना तहसील के भृत्य प्रमोद पंवार ने हल्का पटवारी नंबर 26 कस्बा सैलाना में नरवई जलाने के संबंध में एक लिखित आवेदन थाने में दिया। बताया कि नरवई जलाने पर रोक होने के बावजूद 6 अप्रैल से 24 अप्रैल के दरम्यान नरवई जलाकर उल्लंघन किया। तहसील कार्यालय के भृत्य के लिखित आवेदन पर सैलाना थाना पुलिस ने चौदह लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया। पिछले दिनों पराली जलाने के मामले में अपराध कायम हुआ था। जिसमें आसपास की पेड़ों के साथ लकडिय़ां भी जली थी।