रतलाम,29अप्रैल(खबरबाबा.काम)। यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत आज जावरा में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हेलमेट वितरित किए। इस अवसर पर जागरूकता वाहन रैली भी निकाली गई।
पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में 24 से 30 अप्रैल तक सडक दुर्घटनाओं में होने वाली वार्षिक मुत्युदर मे कमी लाने हेतु यातायात जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार पाटीदार द्वारा हेलमेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर म. प्र. जन अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा बस स्टेण्ड जावरा से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रआर. शांतिलाल पाटिदार की टीम द्वारा तकरीबन 225 वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई। यातायात जागरुकता सप्ताह के दौरान शहर के प्रमुख बस स्टेण्ड पर सूबेदार कैलाश बघेल, सूबेदार अनोखीलाल परमार हमराह स्टाफ के साथ चैकिंग लगाकर बस लोक परिवहन टेक्सी, मैजिक एवं आटो रिक्शा आदि के कागजात चैक किये जाकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको का सम्मान किया गया। 30 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जावेगा।