रतलाम,30अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशों का असर जिले के हर थाने पर नजर आने लगा है। रविवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने प्रताप नगर के एक मकान में चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर छापा मार कर जुआ खेल रहे तीस जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से ढाई लाख रु. से अधिक नगद राशि के अलावा बडी संख्या में मोबाइल और वाहन इत्यादि जब्त किए है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के एक मकान में जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार शाम को यहां छापे मारी की। छापे के दौरान इस अड्डे पर जुआ खेल रहे तीस जुआरी पुलिस के हत्थे चढे। पुलिस द्वारा यहां से दो लाख सत्तावतन हजार रु. नगद भी बरामद किए गए।
जुआरियों को एक मालवाहक वाहन से थाने पर लाया गया। पुलिस ने जुए के इस अड्डे से तीस मोबाइल फोन और पांच दोपहिया वाहन भी जब्त किए है। स्टेशनरोड थाने पर मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए सीएसपी हेमन्त सिंह ने बताया कि जुएं का अड्डा जिस मकान में चलाया जा रहा था उसका मालिक की जानकारी निकाली जा रही है। उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका —
कार्रवाई में स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला , उप.निरी. सचिन डावर, स.उ.नि. एम.आई. खान, प्रआर. 344 मनीष यादव, प्रआर. 77 नरेश बाबु , प्रआर. 126 दिलीप देसाई, प्रआर. 222 धीरेन्द्र दिक्षित, प्र.आर.186 जितेन्द्रसिंह बघेल, प्र.आर.154 शेलेन्द्रसिंह, आर. 864 राजेश बक्शी आर. 597 विजय शेखावत, आर. 217 पवन मेहता, आरक्षक 132 धर्मेन्द्र मईडा, आर. आर. 812 लोकेन्द्र सोनी, आरक्षक 906 मुकेश कुमावत, आर. 282 याकुब अली,आर. 686 पारसमल धाकड, आर. 82 ललित वर्मा, आर. 469 अजीत जाट, आर. 744 हेमराज सराहनीय भूमिका रही।