रतलाम,1मई(खबरबाबा.काम)। पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले मे पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारियो के बच्चो के लिये समर केम्प आयोजित किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रतलाम जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में आज 01 मई को प्रातः 07.00 बजे पुलिस लाईन रतलाम के परेड ग्राउण्ड में 30 दिवसीय समर केंम्प का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उपस्थित बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर, जिला क्रिड़ा अधिकारी श्रीमति रुबिका दिवान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे जिले के पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो के 128 बच्चो द्वारा समर केम्प हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
एक माह तक चलने वाले समर केम्प में बच्चो के सर्वांगिण विकास हेतु लिये विभिन्न खेल एवं गतिविधियो को शामिल किया गया है जिसमे डांस, योगा, जूडो, क्रिकेट, वालीबाल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी डिजाईन, ब्युटीशियन, पेंटिंग आदि। प्रत्येक गतिविधियो के लिये प्रशिक्षको द्वारा सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है जिसमे जितेन्द्र धुलिया(खेल विभाग), अमित सिंह, ममता सिंह, राशीद खान, निर्मला डामोर, जसमित कौर, पूजा सिंह, प्रीति राठौर, योगेश टांक, मिनाक्षी सिंह, दुर्गा डामोर एवं दुर्गाशंकर द्वारा बच्चो को प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।