रतलाम,1मई(खबरबाबा.काम)। शहर में पहली बार जुआ खेलते पकड़ाए 30 लोगों का पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस के अनुसार वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी को पैदल एसडीएम न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर प्रताप नगर स्थित एक मकान पर दबिश देकर जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने यहां से जुआ खेल रहे 30 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई मोबाइल फोन और ढाई लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जब तक की थी।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी। जुआ एक्ट में तो आरोपितों को जमानत मिल गई थी लेकिन प्रतिबंधात्मक एक्ट में हुई कार्रवाई के तहत सभी आरोपितों को सोमवार दोपहर में एसडीएम न्यायालय में पेश किया जाना था। संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस को दोपहर तक वाहन उपलब्ध नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस पैदल ही सभी 30 आरोपितों को एसडीएम न्यायालय पेशी के लिए ले गई।