कालोनाइजर या विक्रेता द्वारा रजिस्ट्री संपादित होने के बाद भी नहीं सौंपा कब्जा तो भी कर सकेंगे शिकायत
रतलाम 1 मई(खबरबाबा.काम)। जिले में भूमि- भवन आदि के कब्जे संबंधी विवादों के निराकरण के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एक समिति गठित की गई है जिसमें अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ,डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार जायसवाल ,जिला पंजीयक अमरेश नायडू तथा अधीक्षक भू-अभिलेख अकलेश मालवीय को शामिल किया गया है।
उपरोक्त समिति आगामी 4 मई को प्रातः 11:00 बजे समस्याओं शिकायतों के शीघ्र निराकरण एवं कार्रवाई करने हेतु कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विशेष सुनवाई आयोजित करेगी सभी ऐसे शिकायतकर्ता जो भूमि भवन पर अवैध निक कब्जे से पीड़ित हैं, वे नियत तिथि एवं समय पर भूमि भवन के संबंध में अपने वेध्यनिक दस्तावेजों की प्रति के साथ शिकायत उक्त समिति के समक्ष सुनवाई हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में जन शिकायत एवं जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आ रहा है कि जिले में अत्यधिक संख्या में ऐसे पीड़ित विद्यमान है ,जिनको अपनी संपत्ति पर कब्जे को लेकर विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं। कतिपय मामलों में कॉलोनाइजर एवं विक्रेताओं द्वारा जमीन भूखंड भवन आदि का क्रय विक्रय सम व्यवहार एवं विक्रय पत्र निष्पादन हो जाने के बावजूद भी पीड़ित पक्ष भौतिक रूप से परिसंपत्ति का कब्जा प्राप्त करने हेतु परेशान है या फिर दबंगों या पूर्व विक्रेता द्वारा अवैधानिक कब्जे के कारण वे अपनी संपत्ति का उपयोग उपभोग नहीं कर पा रहे हैं।
उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा कब्जे संबंधी विवादों के निराकरण हेतु समिति गठित की गई है।