रतलाम,2मई(खबरबाबा.काम)। बात कानून व्यवस्था की हो, आमजन की सुरक्षा की हो, अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की या यातायात व्यवस्था सुधारने की। जिले के नवागत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने हर पॉइंट पर सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। यही कारण है कि जिले का पूरा पुलिस अमला एक्टिव नजर आ रहा है। मुस्तैदी भी ऐसी की सुबह-सुबह पुलिस अब जनता के बीच पहुंच रही है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आम जनता की सुविधा के लिए पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एसपी के निर्देश पर मंगलवार सुबह पुलिस अधिकारी आम जनता के बीच पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनसे चर्चा की। पुलिस अधिकारियों की एक टीम हनुमान ताल पर पहुंची जहां मॉर्निंग वॉक करने आए महिला और पुरुषों से अधिकारियों ने महिला सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर चर्चा की। पुलिस टीम ने सभी को हेल्पलाइन नंबर भी दिए और छेड़छाड़, ब्याजखोरी या किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचना मिलने पर हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देने की बात कही। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने पुलिस को अपनी समस्या भी बताई और हनुमान ताल क्षेत्र में दोपहर के समय असामाजिक तत्वों के बैठने की जानकारी भी दी।
पुलिस अधिकारीयों की टीम कोचिंग संस्थानों पर भी जा रही है और युवतियों से चर्चा कर उनकी परेशानी सुनकर हेल्पलाइन नंबर भी दे रही है।