
रतलाम,5मई(खबरबाबा.काम)। जिले में मादक पदार्थ के तस्करों एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के एक्शन के परिणाम सामने आने लगे हैं। पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत हो रहा है और लगातार सफलता भी मिल रही है। पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में सभी थाना प्रभारीयो को मादक पदार्थ तस्करी पर नियंत्रण व रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में मुखबीर सुचना पर थाना जावरा शहर पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड जावरा से रामनरेश रावत पिता लखनसिंह रावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम खुदावली तहसील नरवर थाना दिनारा जिला शिवपुरी को पकड़ा तथा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी रामनरेश रावत के कब्जे से 14.2 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया। थाना जावरा शहर पर एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी रामनरेश रावत को न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की विवेचना व मादक पदार्थ के मुल स्थान की तस्दीक हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा।