रतलाम,5मई(खबरबाबा.काम)। माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने आपसी रंजिश में एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना गुरुवार रात की है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार माणक चौक थाना क्षेत्र के जूनी कलाल सेरी में रहने वाले अरबाज पिता अय्यूब खान (22) नामक युवक ने इकरार पिता जुम्मा खान (49) के सीने के पास रात करीब 11:30 बजे चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इंदौर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में आपसी रंजिश के चलते हमला करना बताया गया है।