रतलाम,6मई(खबरबाबा.काम)। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत अज्ञात आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी। वारदात में एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक पर जा रहे थे ,तभी अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे सनावदा फंटे पर बाइक पर आ रहे नारायण भाटी 23 वर्षीय और नारायण डोडियार16वर्षीय पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में नारायण भाटी की मौके पर ही मौत हो गई। नारायण डोडियार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची । वही घायल और मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।साथ ही घायल नारायण डोडियार का उपचार जारी है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद था जिसके चलते घटना होना बताई जा रही है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।