रतलाम,11मई(खबरबाबा.काम)। सेवा भारती रतलाम की और से गुरुवार 11 मई को लोकेंद्र टॉकीज़ में आतंकवाद और षड्यंत्र पर आधारित बहुचर्चित फिल्म “द केरला स्टोरी” का शो आयोजित किया गया।
इस शो की खास बात यह रही कि यह सभी आयुवर्ग की महिलाओ के लिए नि:शुल्क प्रवेश रहा। आयोजनकर्ता सेवा भारती समिति ने बताया कि पूरे जिले से मातृशक्ति में इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह रहा, जिससे आज के शो में 700 के ऊपर महिलाओं और बालिकाओं ने इस जन जागरण वाली फिल्म को देखा। सेवा भारती समिति अध्यक्ष राकेश मोदी, सचिव एडवोकेट राजेश बाथम, अनुज छाजेड़, नितिन फलोदीया ,ममता भंडारी, अभिनव बरमेचा आदि उपस्थित रहे।