
रतलाम,12मई2023। सेंट्रल बोर्ड आफ सेंकडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं और दसवी का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया। केंद्रीय विद्यालय रतलाम की कक्षा 12वीं का छाया अक्षिता मिश्रा ने गणित संकाय में 92 प्रतिशत अंक हासिल करके नाम गौरवांवित किया।
अक्षिता इसके साथ ही तायक्वांडों की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी और योगा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। अक्षिता ने बताया कि विद्यालय में उनके शिक्षकों द्वारा उन्हें बहुच अच्छे से अभ्यास करवाते हुए पढ़ाया गया जिससे उन्हें विषयों को समझने में सहायता मिलीं। उनके पिता निशिथ और माता मधुरानी मिश्रा के साथ अक्षिता ने परिवार के प्रति भी आभार जताया। उनके अनुसार वे आगे फिजिक्स में रिसर्च काम करते हुए खगौल वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।