रतलाम,17मई(खबरबाबा.काम)। किसी भी जिले में अपराधों पर नियंत्रण तभी होता है जब अपराधियों में वर्दी का खौफ दिखे। जैसा रतलाम पुलिस का इन दिनों अपराधियों में खौफ दिखाई दे रहा है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पिछले डेढ़ महीने में 100 से अधिक नई गुंडा फाइलें भी पुलिस ने ओपन कर दी है।
रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों, पेशेवर अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसका नतीजा यह है कि पिछले डेढ़ महीने में पुलिस ने 120 गुंडे और 20 निगरानी बदमाशों की कुंडली खोली है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के सख्त निर्देशों के बाद सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के सक्रिय गुंडा बदमाशों को चिह्नित करके उनका गुंडा फाइल और निगरानी खोलने के लिए फाइल एसपी के समक्ष प्रस्तुत की। जिनका अवलोकन करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक की अनुमति से गुंडा और निगरानी फाइल खोली गई।
इस मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए उनके कार्रवाई करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके परिणामस्वरूप रतलाम पुलिस ने अभियान के दौरान 120 नई गुंडा फाइलें और 20 निगरानी बदमाशों की फाइल खोली गई हैं। इन बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
तस्करों, कंजरों और वसूली से लेकर दहशत फैलाने वालों तक पर कार्रवाई
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रतलाम जिले में पदस्थापना के बाद से ही अपराधिक तत्वों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया था। ताल और आलोट क्षेत्र में कंजरो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई। चोरी के मामलो में भी पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। जिले में लगातार मादक पदार्थों के तस्करों पर भी कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अवैध वसूली करने वालों, दहशत फैलाने वालों की भी धरपकड़ कर पुलिस उनके जुलूस भी निकाल रही है। असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जिलाबदर की फाइलें भी तैयार कर रही है।