रतलाम,21मई(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस ने एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का मामला पकड़ते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी द्वारा अपने पेट पर अफीम बांध के ले जाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार एसपी सिद्दार्थ बहुगुणा द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के तहत मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये करवाखेडी से लखनेटी के बीच आम रोड मगरा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी युवक संदीप पिता शिवनारायण 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला जिला रतलाम के द्धारा अपने शरीर पेट पर कपडे के पट्टे के अंदर से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 600 ग्राम को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी संदीप से पुछताछ पर उसके द्धारा कुछ दिन पुर्व अपने अंकल रमेशचन्द्र के साथ ग्राम कालाखेडी से शिवसिंग गुर्जर से उक्त अफीम लाना बताया। जिस पर आरोपी की निशादेही मे सह आरोपी रमेशचन्द्र शर्मा और जिस व्यक्ति से अफीम खरीदी उस व्यक्ति शिवसिंग गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।आरोपियो का पीआर न्यायालय से प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।
जब्त माल-
अवैध मादक पदार्थ 600 ग्राम अफीम किमती 55 हजार रुपये , घटना मे प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल
इनकी रही भूमिका
उनि नागेश यादव, थाना प्रभारी थाना ताल, सउनि आर सी भम्भोरिया, आरक्षक कमलेश, दीपक, ओमप्रकाश गुर्जर,रोनक की मुख्य भुमिका व का.सउनि बालमुकंद परमार, लोकेश, अमित कुमार, दशरथ व्यास, मनोज, गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।