रतलाम,21मई(खबरबाबा.काम)। श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में श्री हिन्दू वीर शिरोमणी श्री महाराणा प्रताप के 483 वें जन्मोत्सव पर भव्य शौर्य यात्रा आयोजन के अन्तर्गत आज 21 मई 2023 को प्रात: 8 बजे श्री महाराणा प्रताप चौक (सैलाना बस स्टैंड चौराहा) स्थित हिन्दू वीर शिरोमणी श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चार से दुग्धाभिषेक एवं पंचामृत से अभिषेक कर श्री एकलिंगनाथ महादेव की भगवा ध्वजा लगाई गई ।
श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति ने बताया कि कल 22 मई सोमवार को प्रात: 7 बजे सर्वप्रथम महलवाड़ा परिसर में राजराजेश्वरी पदमावती माता मंदिर एवं जागनाथ महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना कर माता को चुनरी अर्पण एवं महाआरती कर रतलाम संस्थापक महाराजा श्री रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजमहल (महलवाड़ा) परिसर से जय महाराणा, जय भवानी, जय शिवाजी के जयघोष के साथ शौर्य यात्रा प्रारम्भ होगी। जो कि नगर के विभिन्न मार्गोे से होती हुई श्री महाराणा प्रताप चौक (सैलाना बस स्टैंड चौराहा) पर समाप्त होगी ।
आज के आयोजन में राजेन्द्रसिंह गोयल, शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, मनोहर सिंह चौहान, विजयसिंह चौहान, नरेन्द्रसिंह सोलंकी, विरेन्द्रसिंह राठौर, अजीतसिंह सांकला, प्रवीण सिंह हारोड़, भारतसिंह सिसौदिया, निखलेशसिंह पंवार, गोविन्दसिंह चौहान, विरेन्द्रसिंह डोडिया, लाखनसिंह शेखावत, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, कमलेश सिंह भाटी, नरेन्द्रसिंह सिसौदिया, मयंकसिंह राठौर, भुपेन्द्रसिंह राठौर, हिमांशुसिंह पंवार, हर्षसिंह पंवार, लखनसिंह चौहान, अमनसिंह चंद्रावत, कुणाल गोयल, देवेन्द्रसिंह जाधव,नवनीतसिंह देवड़ा, किशोरसिंह चौहान, किरण तंवर, जयाजी गोयल, अन्नू कुंवर हारोड़, राजेश्वरी राठौर, कविता देवड़ा, श्वेता हाड़ा, जसकुंवर पंवार, ऋतु राठौर, रानू राठौर, सुनीता सांकला, अनिता देवड़ा, यूपी बाईसा, रजनाजी गोयल, किरण गोयल सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।