रतलाम,22मई(खबरबाबा.काम)। 8 लेन पर नकली पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। आरोपी डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार 19 मई की मध्य रात्री मे सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास 8 लेन धामनोद पर दो बदमाशो द्वारा नकली पुलिस बनकर नगदी व मोबाईल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। 21 मई को फरियादी सुनिल डिंडोर द्वारा पुलिस में रिपोर्ट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सैलाना थाना प्रभारी अयुब खान को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
यह है घटनाक्रम
फरियादी सुनील ने पुलिस को बताया कि 19 मई को वह अपनी बोलोरो कार से और उसका दोस्त देवु मईडा अपनी पीक अप गाडी में ताल से सुकला भरकर अपनी-अपनी गाडी से 8 लेन हाईवे से थांदला जा रहे थे। धामनोद में हाईवे की साईड सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास रात्री लगभग 11-12 बजे एक सफेद रंग की TUV -300 कार के ड्रायवर ने उसकी गाडी उनके वाहन आगे लगाकर रोकी और स्वयं को पुलिस वाला बताया। आरोपियों ने बोला कि ‘गाडी के कागज दिखाओ। कागज ऑन लाईन देखने का बोला तो आरोपी ने कहा कि ‘इस रोड पर गाड़ी कैसे लाए?8 लेन रोड पर गाडी चलाने का परमीट दिखाओ’। जितने पैसे है सब निकाल के दो। फरियादी ने बताया कि वह लोग काफी डर गए थे। आरोपियों ने नकली पुलिस बनकर जबरदस्ती दोनो की तलाशी ली और जेब में 1000 रुपये मारपीट कर छीन लिए ओर गाडियो की चाबी लेकर अपनी TUV कार मे बैठा कर 8 लेन रोड से उतार कर धामनोद के आगे ब्रीज के नीचे ले गये थे। आरोपियों ने पैसे नहीं देने पर जेल में डालने की धमकी भी दी।
फरियादी ने बताया कि पुछने पर एक ने अपना नाम नवीन बैरागी निवासी धामनोद और दूसरे ने अपना नाम बताते हुए बोला की मैं धामनोद का रहने वाला समरथ हूँ। धामनोद में मेरी दादागीरी चलती है। फरियादी के अनुसार एक आरोपी फोन लगाकर किसी को बोल रहा था कि ‘जेलर साहब जेल मे जगह है ? दो लोगो को जेल में डालना है, फिर हमसे बोला की अभी जेल पुरी भऱी है, तुमको कहीँ और ले चलता हुँ।’
फिर वह लोग वापस हमें 8 लेन पर हमारी गाड़ियों के पास ले गये। फरियादी के अनुसार आरोपियों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए औऱ बोला की अब तुम पुलिस चोकी चलो। फरियादी आगे बड़े तो वह लोग पीछे से उनकी गाड़ी लेकर चले गये। फरियादी उन्हें पुलिस समझकर उनका इंतजार करते हुए गाड़ी में ही सो गए। सुबह तक नही आने पर फरियादी और उसका दोस्त सीधे थांदला चले गये थे। फरियादी ने बताया कि अगले दिन गाड़ी खाली कर वापस आये तब रात में करीब 9.30 बजे धामनोद के पास 8 लेन पर समरथ चौधऱी व नवीन बैरागी फिर दिखे। फरियाद ने गाड़ी रोक कर अपना मोबाईल मांगा तो वह बोले टोल बेरियर तक चलो हम आ रहे हैं। बाद में वह लोग भाग गए। इसके बाद फरियादी को लगा कि यह लोग नकली पुलिस बनकर लूटपाट कर रहे हैं और उन्होंने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्दार्थ बहुगुणा के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनिल कुमार पाटीदार तथा एसडीओपी सैलाना ईडला मौर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना निरीक्षक मो.अय्युब खांन के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी धामनोद की टीम तैयार कर आरोपियों की जांच पड़ताल की गई।
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 8 लेन पर लूटपाट करने वाले व्यक्ति अपनी भारत सरकार लिखी कार से कही जाने वाले है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी समरथ पिता पूनाजी चौधरी उम्र-32 साल निवासी संजय कालोनी धामनोद तथा नवीन उर्फ नारायण पिता कैलाश बैरागी उम्र-30 साल निवासी धामनोद को गिरफ्तार किया गया ।