रतलाम,30मई(खबरबाबा.काम)। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत जावरा उज्जैन रोड पर 10 लाख से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की रफ्तार कर लिया है। बदमाशों से पुलिस ने लूट की रकम भी बरामद कर ली है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि फऱियादी अशरफ अली पिता मंजुर अली उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रिंगनोद तहसील सरदारपुर जिला धार ने रिपोर्ट किया कि वह 29 मई को वह अपने साथी मोहित , राजकुमार के साथ उसकी कार से हुसैन टेकरी घुम कर उज्जैन खरीदी करने के लिए जा रहे थे । उज्जैन रोड पर टोल टेक्स के चार पांच किलो मीटर आगे बाथरुम करने के लिए गाडी से नीचे उतरे। इसी दौरान एक मोटर सायकल से तीन लोग सामने से आए। एक बदमाश ने चाकू अड़ाकर मोबाईल व रुपयो से भरा बैग छीन लिया। बैग में कुल दस लाख पचास हजार रुपये थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक जावरा रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम थाना औ.क्षैत्र.जावरा पुलिस एवं थाना बडावदा पुलिस व्दारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रेवास फन्टा गड़गडिया रोड़ से लूट की घटना घटित करने वाले तीन आरोपीगण भेरुनाथ पिता बन्नानाथ उम्र 34 साल निवासी खाराखेडी थाना स्टेशन रोड़ रतलाम, लोंगनाथ पिता वजेनाथ उम्र 58 साल निवासी ग्राम खाराखेडी थाना स्टेशन रोड़ रतलाम , विजेन्द्र पिता भारत उर्फ भारतीया चौहान 50 साल निवासी कंडर डेरा राजाखेडी को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ करते उपरोक्त लूट की घटना घटित करना बताया। लूट की राशी आरोपियों ने आपस में बांट ली थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की रकम, एक मोबाइल और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।