रतलाम,30मई(खबरबाबा.काम)। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में दिलीप मकवाना एक धार्मिक स्थल पर धर्मगली से निकलने की कोशिश कर रहे थे।
विधायक दिलीप मकवाना ने इस वीडियो के संदर्भ में बताया है कि यह वीडियो लगभग दो साल पुराना है। वह गुणावद में सुप्रसिद्ध हिंगलाज माता मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर दो विशालकाय खंभे है तथा मान्यता है कि इन खंभों के बीच में से यदि कोई व्यक्ति निकल जाता है तो उसे पुण्यात्मा कहा जाता है और जो व्यक्ति निकल नहीं पाता उसे पापी माना जाता है।
विधायक श्री मकवाना का कहना है कि उनके द्वारा भी आस्था को ध्यान में रखते हुए इन खंभों के मध्य से निकलने का प्रयास किया गया था तथा वह उनके मध्य से निकल भी गए थे। सभी की अलग सोच और विचारधारा होती है, और यहा पर धर्म और आस्था को राजनीति का विषय बनाया गया है।