रतलाम 08 जून (खबरबाबा.काम)। गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव अनुराग जैन एवं सदस्य परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मनोज कुमार द्वारा परियोजना एटलेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया गया।
सचिव श्री जैन ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यान्वयन इकाई रतलाम कार्यालय में बैठक आयोजित कर एक्सप्रेस-वे के कार्यों का विस्तृत विवरण प्राप्त किया। जिले में निर्मित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पैकेज क्रमांक 20, 21, 22 का निरीक्षण किया। सचिव श्री जैन में पैकेज 21 में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए साइड अमेनिटी और उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, परियोजना निर्देशक रविंद्र गुप्ता, उप महाप्रबंधक तकनीकी संदीप पाटीदार, निर्माण एजेंसी मैसर्स जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, लार्सन एंड टूब्रो, मैसर्स जीएचवी, मैसर्स एमकेसी के उच्च अधिकारी, एसडीएम सैलाना मनीष जैन, एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापति, एसडीएम रतलाम ग्रामीण त्रिलोचन गौड़ आदि उपस्थित थे।