रतलाम 3 जुलाई (खबरबाबा. काम) ।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बहुत संवेदनशीलता के साथ गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए योजनाएं बनाई हैं। योजनाएं बनाने से पूर्व मुख्यमंत्री ने गहन विचार किया है कि किस वर्ग को किस प्रकार की योजना की आवश्यकता है। इसके बाद ही उन्होंने योजनाएं तैयार कर लागू की है।
यह बात राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष तथा विधायक चेतन्य काश्यप ने आज मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के तहत आयोजित सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कही। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम-ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने की। विशेष अतिथि के रुप में महापौर डा. सुनीता यार्दे, जिपं अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा,राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जुझारसिंह जोधा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी पर किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को लोगों के जीवन में बडा बदलाव लाने वाली योजनाएं बताया। उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री आवास,गरीबों को भूमि के पट्टे प्रदाय करने तथा अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई सरल बिजली बिल योजना में पात्र उपभोक्ता को मात्र200 रुपए प्रतिमाह फ्लेट रेट पर बिजली मिलेगी। जिले के सवा दो लाख से अधिक उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में जिले के 2 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिल माफी का लाभ मिलेगा। अनुमानित रुप से जिले में 60 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। प्रथम चरण में 57465उपभोक्ताओं के 10 करोड रुपए के बिजली बिल माफ किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष तथा विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि संबल योजना लोगों के जीवन को संबल प्रदान कर रही है। जनकल्याण योजना के विभिन्न घटकों से प्रदेश के गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। लोगों की उम्मीद और विश्वास नए आयामों को स्पर्श कर रहे हैं। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम, सैलाना क्षेत्रों में माही नदी से पानी लाने की योजना भी बन रही है। मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई योजनाओं से लोगों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है।
रतलाम-ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने कहा कि लोगों ने सोचा भी नहीं था कि उन्हें महीने का बिजली बिल मात्र 200 रुपए भरना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गरीब का दुख-दर्द अच्छे से समझते हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) गरीबों के लिए बडा सहारा बन गई है। महापौर डा. सुनीता यार्दे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की झलक हर क्षेत्र में नजर आ रही है। समाज का कोई भी वर्ग विकास से अछूता नहीं रहा है। आज तक इतना काम पहले कभी नहीं हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं, किसानों,मजदूरों से लेकर हर वर्ग के लिए योजनाएं लगातार बनाकर उन्हें लागू कर रही है। कार्यक्रम में प्रतिकात्मक रुप से हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
बिल माफी से हितग्राही प्रसन्न
कार्यक्रम में अहिंसा ग्राम रतलाम की प्रेमलता चौहान, ग्राम धामनोद के दिनेश पुरी तथा चैनसिंह, महू रोड रतलाम की मधुबाला सहित बडी संख्या में मौजूद हितग्राही उनके बिजली बिल माफ होने से प्रसन्न नजर आए। ग्राम धामनोद के दिनेश पुरी के 9863 रुपए बिजली का बिल माफ हुआ है। उन्हें कार्यक्रम में प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ। इसी प्रकार प्रेमलता चौहान के 757 रुपए, चैनसिंह के 4200 रुपए बिजली बिल माफ हुए हैं।
Trending
- रतलाम: भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा-रतलाम में प्रदीप उपाध्याय पुन: बने जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल… कुशल संगठक, अनुभवी और सीएम के करीबी होने के साथ ही सबको साथ में लेकर चलने का मिला फायदा
- रतलाम स्थापना गौरव दिवस को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से समिति ने की चर्चा- बसंत पंचमी पर होगा तीन दिवसीय आयोजन
- रतलाम: प्रताप नगर क्षेत्र में बनेगा भाजपा का सर्वसुविधा युक्त कार्यालय,भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आज रतलाम आकर नवीन कार्यालय भवन हेतु भूमि की रजिस्ट्री कराई
- रतलाम : चोरी के दो मामले में पुलिस को सफलता -03 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश…सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी सहित तीन लाख रूपये का सामान बरामद
- रतलाम: पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने पर अंबेडकर मंडल ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का जताया आभार
- रतलाम: एसपी अमित कुमार द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले, देखें सूची
- रतलाम: 22 वें तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान का मनाया गया जन्मकल्याणक महोत्सव,निकली विशाल शौभायात्रा – पाण्डुक शिला पर हुआ अभिषेक, स्वामी वात्सल्य हुआ,कल मनेगा तपकल्याणक महोत्सव
- रतलाम: युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम का सामूहिक आयोजन हुआ,जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल परिसर में संपन्न