रतलाम,9अगस्त(खबरबाबा.काम)। श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर छात्र परिषद का शपथ समारोह स्कूल परिसर में नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, विभाग संयोजक कुटुंब प्रबोधन विभाग रतलाम सदस्य किशोर न्याय बोर्ड रतलाम जीवराज पुरोहित के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती व श्री गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर अतिथि श्रीमती शर्मा ,श्री पुरोहित ,श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, प्राचार्य मेघा वैष्णव ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला ,सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, सदस्य सतपाल सिंह डंग ,धर्मेंद्र गुरूदत्ता ,प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी, मनीषा ठक्कर आदि ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि मनीषा शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपनी शिक्षा व लक्ष्य का निर्धारण कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।अतिथि जीव राजपुरोहित ने कहा कि हम किसी भी भाषा में पढ़ाई करें किंतु हमें घर पर अपनी मातृभाषा का उपयोग करना चाहिए। घर के बुजुर्गों, शिक्षकों और बड़ों का सम्मान करना चाहिए तथा उनकी बात मानना चाहिए। हमारे जीवन में माता-पिता का बहुत महत्व तथा उनका आशीर्वाद तथा अनुभव हमें बहुत सीख देता है।समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि बच्चे संस्था का मान सम्मान होते हैं। उन्हीं की प्रतिभा से स्कूल संस्था व शहर का नाम रोशन होता है।
प्राचार्य मेघा विष्णु ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी इतना ध्यान देना चाहिए तथा ली गई शपथ को याद रखना चाहिए। इस अवसर पर अतिथियों ने हेड ब्वॉय कुबेर यादव, हेड गर्ल दीया परसाई, स्पोर्ट्स कैप्टन धुर्व राज सिंह सिसोदिया, डिप्टी हेड ब्वॉय आशुतोष जाट ,डिप्टी हेड गर्ल ओजस्विता सोलंकी ,बाबा अजीत सिंह हाउस कैप्टन ऋषभ कुमार जैन ,बाबा जुझार सिंह हाउस कैप्टन देवकी राठौड, बाबा जोरावर सिंह हाउस कैप्टन दक्ष मूणत, बाबा फतेह सिंह हाउस कैप्टन तंजिला कुरैशी ,स्पोर्ट्स कैप्टन प्रणव परमार, मोहम्मद जैद सिद्दीकी, वरुण सिंह राठौड़, तनिष्क भटेवरा, डिसिप्लिन कैप्टन अमीरा मंसूरी, सेबी मठारू, ग्रेसी खाती ,रोहमीन खोकर कल्चरल कैप्टन राही कटारिया, रूपाली वैष्णव, विधि ओझा, आज्ञा सोलंकी आदि को ध्वज व बेज प्रदान किया तथा शपथ दिलवाई ।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने दी।