रतलाम, 13जुलाई(खबरबाबा.काम)। जिले के नवागत एसपी गौरव तिवारी ने आते ही अपनी कार्यशैली के अनुरूप कार्यवाही शुरु कर दी है ।शुक्रवार शाम को एसपी ने उन्हें मिली सूचना के आधार पर सीधे रतलाम से एक टीम भेजकर बड़ावदा थाना क्षेत्र में दबिश दिलवाई और जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया ।पुलिस टीम ने मौके से एक लाख रुपए के लगभग नगद और ताश बरामद की है।
जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ावदा कस्बा से थोड़ी दूर पर स्थित एक खेत में बने सेड में जुआं चल रहा है। सूचना पर एसपी ने रतलाम से एसआई अयूब खान के नेतृत्व में एक टीम बनाई और उन्हें मौके पर दबिश देने के निर्देश दिए। रतलाम से गई टीम ने एसपी के निर्देश पर दबिश दी और 4 लोगों को जुआं खेलते गिरफ्तार किया। एसआई अयुब खान ने बताया कि मौके से एक लाख रुपए नगद और ताश बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से रतलाम निवासी मानसिंह ,जितेन्द्र निवासी रतलाम और बड़ावदा निवासी अवधेश और सौरव को जुआं खेलते पकड़ा है।
एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि चलने पर संबंधित थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। ज्ञातव्य की एसपी गौरव तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में यदि अवैध गतिविधी चल रही हो तो उन्हें पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है ।
Trending
- रतलाम: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, आरोपी जबरन शादी करने हेतु अपहरण कर कोटा ले गया था पीड़िता को
- रतलाम: त्यौहार पर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर,शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी…एसपी अमित कुमार लगातार कर रहे फील्ड में निरीक्षण,असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नजर
- रतलाम: पत्रकार नीरज बरमेचा को मातृशोक,त्रिवेणी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक
- रतलाम: बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात,साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति
- रतलाम:बजट में रतलाम को सौगात…दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का 6 कि.मी. लम्बा सड़क निर्माण कार्य शामिल,मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
- रतलाम: होली पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस ने लागू किया यातायात डायवर्सन प्लान, कई मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था