नई दिल्ली,8 सितम्बर। दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 बैठक के लिए राष्ट्राध्यक्षों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. जी20 मीटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.
जी20 बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जी20 बैठक से पहले पीएम मोदी ने एक आर्टिकल में बताया कि इसका मकसद क्या है. जी20 बैठक के बारे में कहा कि हमें अब संगठनों में बहुपक्षवाद की अवधारणा पर काम करना होगा. हमें ग्लोबल साउथ से जुड़े देशों के विकास के बारे में भी सोचना होगा.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना में भरोसा करते हैं जिसमें भाषा कोई बाधा नहीं है. हम एक परिवार की तरह है जिसमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ना होगा.
बता दें कि जी20 बैठक के मद्देनजर दिल्ली और एनसीआर में लोगों को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले जी 20 की बैठक इंडोनेशिया में हुई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम तीन द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मॉरीशस के पीएम, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ तीन द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.
भारत पहली बार G20 की मेजबानी करने जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम को लेकर भारत ने सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
G20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है। दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।