रतलाम, 17जुलाई(खबरबाबा.काम)। मंगलवार दोपहर को बैंक में रुपए जमा कराने गए चांदनी चौक स्थित एक ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी को अज्ञात बदमाशों ने बातों में उलझाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश कर्मचारी से बैंक में जमा कराने के लिए लाए गए करीब 1 लाख 80 हजार रुपए ले उड़ा। मामले की शिकायत स्टेशन रोड पुलिस को की गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठगी की वारदात चांदनी चौक स्थित सजावट ज्वेलर्स के मुनीम प्रदीप जोशी के साथ हुई। प्रदीप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह दुकान से करीब 2 लाख 80हजार रुपए लेकर दोपहर करीब साढे बारह बजे बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। 1 लाख 80 हजार रुपए स्टेशन रोड स्थित एक बैंक में जमा कराने थे और एक लाख रूपए एक अन्य बैंक में जमा कराने थे ।जब वह रुपए लेकर स्टेशन रोड स्थित बैंक पहुंचा और रुपए निकाल कर काउंटर के पास खड़ा हुआ, इसी दौरान एक व्यक्ति उससे बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान उसने दुकान संचालक अतुल का भी नाम लिया और हालचाल पूछे। बदमाश ने खुद को परिचित बताने की कोशिश की। कर्मचारी का कहना है कि आरोपी से बातें करने के बाद उसे कुछ होश ही नहीं रहा ।आरोपी ने उससे कहा कि उसकी लोकेन्द्र टाकीज क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान है और वह वहां से जाकर 5 लाख रुपए लेकर आ जाए ।इतनी देर में वह उसके एक लाख 80 हजार रुपए यहां जमा करा देगा। कर्मचारी के अनुसार जैसे वह सम्मोहित हो गया था, आरोपी ने उसे रुपए ले लिए और वह बैंक से निकल गया। थोड़ी दूर जाने के बाद उसे अचानक एहसास हुआ कि वह कहां जा रहा है ।इसके बाद वह घबराया हुआ बैंक पहुंचा तो देखा कि वह आदमी वहां से गायब है । प्रदीप ने तत्काल बैंक प्रबंधन को सूचना दी और कैमरे चेक करवाए,जिसमें वह आदमी दिखाई दे रहा है। दुकान संचालक अतुल को भी घटना की जानकारी दी।बाद में मामले शिकायत स्टेशन रोड पुलिस को की गई ।सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए। थाना प्रभारी श्री वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है।
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण