3अक्टूबर2023। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार (3 अक्टूबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। नेपाल में घऱो में नुकसान की खबरें हैं।
नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा पंजाब और राजस्थान में भी महसूस किए गए हैं। अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए। भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहाउत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा।इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही।
बता दें कि अगर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 से अधिक रहती है तो इस घातक स्तर का भूकंप मना जाता है। अब तक इस भूकंप से जान-माल की बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, नेपाल में कुछ घरों के ढ़हने की खबर है। अधिक जानकारी की अब भी प्रतीक्षा है।
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया भी निकले बाहर
भूकंप का खौफ इतना था कि विभिन्न इलाकों में लोग बड़ी संख्या में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। देश के विभिन्न इलाकों से लोगों के घबरा कर घर से बाहर भागने के वीडियो निकल कर सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी भूकंप के झटकों के कारण निर्माण भवन से अन्य लोगों के साथ बाहर निकल आए।