रतलाम,31दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर में कुछ माह पूर्व तेंदुए की हलचल होने के बाद अब रविवार को सैलाना सबडिवीजन के सरवन थाना क्षेत्र के कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया है। तेंदुआ कुएं में गिर गया है,जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सैलाना से करीब पांच किमी दूर गांव अंबाकुड़ी में ऊंकार मुनिया के कुएं में रविवार की दोपहर तेंदुआ गिर गया। तेंदुआ कुएं में सुरक्षित है और कुएं के अंदर ऐसे स्थान पर है जहां वह इधर-उधर दौड़ रहा है। उससे पानी काफी नीचे है।
वन विभाग की टीम पहुंची
तेंदुए की सूचना मिलने पर सरवन पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। वन विभाग के आसपास की रेंज के रेंजर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। विशेषज्ञों की टीम तैयार की जा रही है जिससे तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके। तेंदुए को पकडऩे के लिए आम तरीका नहीं अपनाया जा सकता है। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम तैयार की जा रही है।
दो माह पहले शहर में भी तेंदुआ दिखा था, जिसकी गतिविधियां रेलवे कॉलोनी और जेवीएल मंदिर तरफ देखी गई थी, लेकिन वन विभाग की टीम के हाथ तेंदुआ नहीं आया था।
आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़
कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना मिलने के बाद आसपास भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। हर कोई कुएं में झांककर तेंदुए को देखना चाह रहा है। हालांकि वन विभाग ने सुरक्षा के तौर पर कुएं के आसपास रस्सी से सुरक्षा घेरा बना दिया है जिससे कोई कुएं के पास नहीं जा सके।