रतलाम,8जनवरी(खबरबाबा.काम)। सोमवार को आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में रैली के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचे और विरोध जताया। समाज के दो युवा नेताओं को जिला दंडाधिकारी न्यायालय (कलेक्टर) द्वारा जिलाबदर करने के विरोध में बड़ी संख्या में रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे समाजजन मुख्य गेट के सामने बैठ गए। इसके बाद वहीं पर ग्राम सभा की गई, जिसमें जिलाबदर के आदेश को खारिज करने का प्रस्ताव पास किया गया।
आदिवासी समाज के युवा नेता विलेष खराड़ी और वीपी हारी को विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिलाबदर किया गया था। इसे लेकर सोमवार को जयस व समाज से अन्य नेआओं की उपस्थित में आंदोलन किया गया। पहले आंबेडकर मांगिलक भवन परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इसके बाद रैली निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। रैली में शामिल लोग ‘न लोकसभा, न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा’, जिलाबदर करना असंवेधानिक है, उसे अवलिंब निरस्त किया जाए आदि नारे लिखे बैनर व तख्तियां हाथों में लिए चल रहे थे।